कानपुर

सिर्फ दशहरा के दिन खुलता है यह मंदिर, रावण की होती है पूजा


Sanjana Singh

12 October 2024

हर साल आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को दशहरा का त्योहार मनाया जाता है। माना जाता है कि यह त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है।

हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, इस दिन भगवान राम ने रावण का वध किया था और माता सीता को कैद से मुक्त किया था।

दशहरे के दिन रावण, मेघनाथ और कुंभकरण के पुतलों का दहन किया जाता है।

क्या आप जानते हैं कि यूपी के कानपुर में रावण का एक ऐसा मंदिर है, जहां दशहरा के दिन रावण की पूजा की जाती है।

कहा जाता है कि इस मंदिर का निर्माण सन 1868 में हुआ था। स्थानीय निवासियों का मानना है कि रावण एक महान विद्वान पंडित और सभी दिव्य शक्तियों से संपन्न था, जिसकी वजह से उसकी पूजा की जाती है।