कटनी

शारदीय नवरात्रि की महाष्टमी पर देशभर की तरह कटनी के देवी मंदिरों में उमड़ा आस्था का सैलाब।


Mohammad Faiz Mubarak

10 October 2024

गुरुवार सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिल रही है।

लोगों ने मातारानी को अठवाई, नारियल, चुनरी भेंट की और परिवार के कल्याण की कामना की।

आस्था का केन्द्र मां जालपा देवी मंदिर में सुबह 4 बजे से माता के तीनों स्वरूपों को विशेष श्रंगार लालजी पंडा के नेतृत्व हुआ। बाद में दर्शन के लिए पट खोले गए।

सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु मातारानी का दर्शन-पूजन करने पहुंच रहे हैं।

अष्टमी तिथि को माता रानी को अठर्वइं चढ़ाने का विधान है। लोगों ने मातारानी को अठवाईं चढ़ाकर श्रंगार अर्पित किया। इस दौरान सुख समृद्धि की कामना की।

शहर के नई बस्ती स्थित शीतला माता मंदिर व विश्राम बाबा माई धाम काली मंदिर में भी सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ रही।