कवर्धा

हर साल 500 से अधिक लोग हो रहे गुमशुदा


Shradha Jaiswal

2 January 2025

छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में कबीरधाम जिला का अधिकतर स्थान ग्रामीण क्षेत्र है, जिसके चलते यह पिछड़ा हुआ है।

इसका एक खामियाजा यह है कि जागरुकता व कम शिक्षित होने के कारण हर साल बड़ी संख्या में बालिकाएं, युवती और महिलाएं लापता होती है।

साल दर जिले में युवक, युवती और महिलाओं के घर से भाग जाने की प्रवृत्ति बढ़ी है।

बालिकाओं को कोठा में बेचे जाने के भी प्रकरण सामने आ चुके हैं। साथ ही कई स्थानों पर उन्हें बंधक बनाकर काम कराया जाता है।