कवर्धा

छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में नौतपा ने नौवे दिन अपना कुछ तेवर दिखाया।


Laxmi Vishwakarma

3 June 2025

सोमवार को पहली बार लोगों को नौतपा लगने का अहसास हुआ।

गर्मी से पूरे दिन पंखे, कूलर व एसी चलते रहे।

ऐसा 50 साल में पहली बार हुआ कि नौतपा के पहले केरल में मानसून ने दस्तक दी।

साथ ही नौतपा के चौथे दिन छत्तीसगढ़ में मानसून ने दस्तक दे दी।

इस बार नौतपा में अन्य सालों से लोगों को गर्मी का अहसास नहीं हुआ।

लेकिन अब बादल छाने से उमस बढ़ गई है।