5-11 दिसंबर तक होने वाला यह फेस्टिवल इस बार सुपर स्टार राजेश खन्ना को समर्पित होगा।
खजुराहो में 5 टपरा टॉकीज का निर्माण किया जाएगा। इन्हे राजेश खन्ना की फिल्मों के नाम पर रखा जाएगा।
राजेश खन्ना के दामाद और अभिनेता अक्षय कुमार, पत्नी डिंपल कपाड़िया, बेटी ट्विंकल खन्ना के आने की भी संभावना है।
नए कलाकारों के लिए वर्कशॉप एवं मास्टर क्लास का आयोजन होगा।
केरोलिन फ्रांन्सिसचीनी, विल्माएलिस, लौरा जैसी विदेशी एक्ट्रेस महोत्सव में परफॉरमेंस देंगी।
फेस्टिवल में बुंदेली खानपान, रहन-सहन पर फोकस होगा।
राजेश खन्ना की फिल्म आनंद,स्वर्ग, अपना देश, अमृत, छोटी बहू का प्रदर्शन किया जाएगा।