खरगोन

बेहद खूबसूरत है खरगोन के ये टूरिस्ट प्लेस, बॉलीवुड फिल्मों की हो चुकी है शूटिंग


Akash Dewani

5 December 2024

अहिल्या किला - नर्मदा नदी के ऊपर स्थित इस किले को महारानी अहिल्याबाई होल्कर ने बनवाया था जिन्होंने यहां 1765-1796 तक शासन किया था।

नवग्रह मंदिर - 600 साल पहले बनाया गया मंदिर जहां सूर्य देव के साथ सभी नवग्रहों की पूजा की जाती है।

काशी विश्वनाथ मंदिर - 1786 में अहिल्याबाई होल्कर ने इसका निर्माण करवाया था जो वाराणसी के ज्योतिर्लिंग का रेप्लिका है।

अहिल्या घाट- नर्मदा नदी का यह घात महेश्वर में स्थित है जहां पैडमैन, सम्राट अशोक, आदि बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग हुई है।

श्रीमंत बाजीराव पेशवा समाधी - महान मराठा पेशवा के शौर्य का प्रतिक, जो नर्मदा नदी के तट पर रावेरखेड़ी नाम की जगह पर है।

अहिल्येश्वर मंदिर - महारानी अहिल्याबाई होल्कर की याद में बनवाया गया यह शिव मंदिर महेश्वर के सबसे पुराने मंदिरों में से एक है।

जाम गेट- 1791 में बना यह विशाल गेट मालवा-निमाड़ का गेटवे कहलता है जो की अब एक सुंदर पिकनिक स्पॉट है।