कोरबा

नौतपा के बाद चुभति गर्मी से लोग परेशान


Shradha Jaiswal

7 June 2025

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में नौतपा के नौ दिनों तक आसमान में बदली, तेज हवा और रूक-रूक कर हुई रिमझिम बारिश से लोगाें को राहत मिली।

लोगों को इस बार नौतपा के तेज धूप और गर्मी का अहसास कम हुआ।

अब नौतपा समाप्त हो चुकी। लेकिन एक बार फिर हो रहे मौसम में बदलाव ने लोगोें की परेशानी बढ़ा दी है। लोग उसम भरी गर्मी से परेशान हो रहें है।

मौसम विभाग के अनुसार मानसून इस बार 10 से 12 जून के आसपास दस्तक देने वाली है।