कोरबा

देवपहरी जलप्रपात


Khyati Parihar

9 March 2025

शहर से लगभग 60 ये 65 किलोमीटर दूर कोरबा ब्लॉक में मौजूद देवपहरी जल प्रपात का शानदान नजारा पर्यटकों को खूब आकर्षित करता है।

यहां के दर्शनीय नजारे पर्यटकों के दिल और दिमाग में बस जाता है।

पर्यटक दोबारा इस खूबसूरत दृश्य को निहारने जरूर पहुंचते हैं।

पर्यटक दूध सी बहुत ही तेज गति में बहती जलधारा को देखते हैं और जलधारा की आवाज को महसूस करते हैं।

कोरबा जिले में पर्यटकों के लिए कौतुहल का भाव उत्पन्न करने वाला देवपहरी पर्यटन स्थल लेमरू वनांचल क्षेत्र में मौजूद है।

ठंड के मौसम में देवपहरी पर्यटकों का सबसे पसंदीदा जगह है।

खास बात यह भी है कि देवपहरी तक पहुंचने के लिए पर्यटकों को घने जंगलों से गुजरते हुए जाना पड़ता है।

इस दौरान घुमावदार रास्ते, रास्तों में दिखाई देने वाले पहाड़, वनांचलो में रहने वाले जनजातीय परिवारों का रहन-सहनदेखने को मिलते हैं।

जिससे देवपहरी तक का सफर पर्यटकों के लिए रोमांच के साथ और भी कौतुहल बन जाता है।

Chhattisgarh Waterfall: मनमोह लेती है जलप्रपात की बहती धारा और आसपास का सुंदर नजारा।