कोरबा

किसान के घर 10 फीट लंबा किंग कोबरा कुंडली मारकर बैठा हुआ था।


Khyati Parihar

10 April 2025

कोरबा जिले के धनाऊ सिंह नामक किसान जब अपने कमरे में धान की बोरियां निकालने गया, तो सांप को देखा।

सांप की फुंकार सुनते ही किसान चिल्लाते हुए कमरे से बाहर भाग निकला।

उसकी आवाज सुनकर परिवार के अन्य सदस्य भी वहां पहुंच गए। खबर फैलते ही कई ग्रामीण भी मौके पर जमा हो गए।

सूचना पर वन विभाग की टीम के साथ स्नैक कैचर जितेंद्र सारथी ने मौके पर पहुंचकर किंग कोबरा को पकड़ा और सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया।