छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में क्षयरोग बढ़ी तेजी से फैल रही है।
इसकी वजह हवा को बताया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने वर्ष 2024 में 36 हजार 916 संभावित लोगाें की जांच की।
इसमें 1858 नए मरीज सामने आए हैं। जो कोरोना काल के बाद टीबी की जद में आने वाले अब तक से सबसे अधिक मरीज हैं।
केंद्र सरकार के लक्ष्य के तहत वर्ष 2025 में जिले को क्षयरोग (टीबी) मुक्त बनाना स्वास्थ्य विभाग के लिए चुनौती बना हुआ है।