छत्तीसगढ़ के बैकुंठपुर जिले में रायगढ़ के शासकीय कुक्कुट पालन प्रक्षेत्र में बर्ड फ्लू फैलने की पुष्टि होने के बाद कोरिया में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।
पशु पालन विभाग ने जिले में संक्रामक एवं घातक रोग के प्रसार को रोकने के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं। जिले में किसी भी स्थान पर मुर्गियों या अन्य पक्षियों की असामान्य मृत्यु की सूचना पर कार्रवाई के लिए रैपिड रिस्पाॅंस टीम गठित की गई है।
शासकीय कुक्कुट पालन प्रक्षेत्र बैकुंठपुर के प्रबंधक डॉ अंजनी कुमार पांडेय के नेतृत्व में 7 सदस्यीय रैपिड रिस्पॉस टीम गठित है। बर्ड लू से संबंधित किसी भी सूचना के लिए जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है।
पशु पालन विभाग ने कहा है किकहीं भी मुर्गियों, बतख, कौआ, बगुले या अन्य पक्षियों की असामान्य मृत्यु होने या बीमारी के लक्षण दिखाई देने पर तत्काल कंट्रोल रूम को सूचना दें।