कोटा

Kota Best Tourist Spot : वादियों के बीच और नदी के किनारे स्थित है ये शिव मंदिर


Akshita Deora

27 November 2024

कोटा में अच्छे घूमने के स्थानों में से एक जगह ये भी है जहां घूमने के साथ भगवान के दर्शन भी कर सकते हो।

कोटा से 25 किलोमीटर दूर कोटा-उदयपुर हाईवे के मध्य स्थित ये मंदिर गराडिया महादेव का है।

ये चंबल नदी के किनारे और वादियों के बीच स्थित है।

इस शिव मंदिर में गोमुख से झरना भी बहता है।

इस शांत जगह पर बैठ कर लोग अपना क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हैं।