कोटा में अच्छे घूमने के स्थानों में से एक जगह ये भी है जहां घूमने के साथ भगवान के दर्शन भी कर सकते हो।
कोटा से 25 किलोमीटर दूर कोटा-उदयपुर हाईवे के मध्य स्थित ये मंदिर गराडिया महादेव का है।
ये चंबल नदी के किनारे और वादियों के बीच स्थित है।
इस शिव मंदिर में गोमुख से झरना भी बहता है।
इस शांत जगह पर बैठ कर लोग अपना क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हैं।