लाइफस्टाइल

Benefits of applying honey on lips: होठों पर शहद लगाने के 4 अद्भुत फायदे


Puneet Sharma

15 January 2025

Benefits of applying honey on lips: शहद में प्राकृतिक एंटीऑक्सीडेंट और एंटी इंफेलेमेटरी मौजूद होने के कारण इससे सेहत को कई फायदे मिलते हैं।

यदि आप शहद को होठों पर लगाना चाहते हैं तो आइए जानते हैं उससे होने वाले फायदे क्या क्या है।

शहद में एंटी बैक्टीरियल और एंटी फंगल जैसे गुण मौजूद होते हैं। ऐसे में इसको होठों पर लगाने से होठ नरम और चिकने बने रहते हैं।

शहद में एंटी पिगमेंटेशन गुण मौजूद होते है। ऐसे में ​यदि आपके होठ सूख रहे हैं तो इसे लगाना फायदेमंद हो सकता है।

यदि आपके होठे काले है तो शहद को होठों पर लगाने से होठ गुलाबी बनते हैं।

शहद को होठों पर लगाने से धूप, हवा से बचाने में मदद करते हैं। इससे आपके होठ तरो ताजा बने रहते हैं।