गर्मियों का मौसम आ रहा है और लोग अब AC चलाने की तैयारी कर चुके हैं। अगर आप भी एसी चलाने का मन बना रहे हैं, तो उसे स्विच ऑन करने से पहले कुछ बातों पर गौर करें।
महीनों से बंद पड़े एसी के पंखों और जाली में धूल और गंदगी जमा हो जाती है।
अगर इन्हें ठीक से साफ नहीं किया गया, तो न सिर्फ उपकरणों में खराबी आने का खतरा होगा, बल्कि यह आपकी सेहत पर भी नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है।
एसी के एयर फिल्टर में धूल और गंदगी जमा हो सकती है, जिससे एयर फ्लो प्रभावित होता है। इसे निकालकर अच्छे से साफ या बदल लें, ताकि अच्छे कूलिंग परफॉर्मेंस मिल सके।
कंप्रेसर को ध्यान से चेक करें कि कहीं उसमें किसी तरह की जंग, गंदगी या फ्रीजिंग तो नहीं हो गई है। यदि ऐसा हो, तो इसे साफ करें या सर्विस करवाएं।
एसी के पावर कनेक्शन, वाइरिंग और स्विच को चेक करें ताकि कोई शॉर्ट सर्किट या करंट की समस्या न हो।
एसी के कूलेंट (फ्रिज गैस) की मात्रा सही होनी चाहिए। अगर कूलेंट कम हो, तो इसे फिर से भरवाने के लिए सर्विसिंग करवाएं, ताकि एसी सही तरीके से काम कर सके।