क्या आप भी अलग-अलग तरह के लिपस्टिक लगाने के शौकीन हैं? तो यह जानना आपके लिए फायदेमंद होगा कि मैट लिपस्टिक और क्रीमी लिपस्टिक में क्या अंतर है।
मैट लिपस्टिक बहुत लंबे समय तक बनी रहती है, इसलिए बार-बार री-एप्लाई करने की जरूरत नहीं होती।
इसमें रंग बहुत पिगमेंटेड और तेज होता है, जो एक हाई-ड्रामा लुक देता है।
मैट लिपस्टिक बिना शाइन के होती है, जो एक परफेक्ट फ्लैट फिनिश देती है।
क्रीमी लिपस्टिक लिप्स को हाइड्रेट करती है, जिससे लिप्स मुलायम और नर्म रहते हैं।
इसमें हल्की शाइन होती है, जो लिप्स को नेचुरल चमकदार लुक देती है।
क्रीमी लिपस्टिक आसानी से लगाई जा सकती है और यह लिप्स पर सॉफ्ट महसूस होती है।