लाइफस्टाइल

Belly button piercing: नाभि छिदवाने से पहले इन 6 साइड इफेक्ट्स को जान लें


MEGHA ROY

1 March 2025

आजकल फैशन के दौर में लड़कियां अपनी सुंदरता को लेकर काफी गंभीर हैं।

आपने देखा होगा कि लड़कियों में नाभि छिदवाने का भी शौक काफी बढ़ गया है।

लेकिन क्या आपको इसके साइड इफेक्ट्स के बारे में पता है? अगर नहीं, तो यहां पूरी जानकारी दी गई है।

नाभि का हिस्सा संवेदनशील होता है, और छिदवाने के बाद संक्रमण का खतरा रहता है। अगर साफ-सफाई का ध्यान न रखा जाए, तो बैक्टीरिया की वजह से इंफेक्शन हो सकता है।

नाभि छिदवाने से सूजन और दर्द महसूस हो सकता है। यह कुछ दिनों तक रह सकता है, लेकिन अगर यह ज्यादा बढ़े तो डॉक्टर से संपर्क करें।

कुछ लोगों को नाभि छिदवाने के बाद स्कार (किलोइड) बनने की समस्या हो सकती है। यह आमतौर पर तब होता है जब घाव ठीक नहीं होता।

नाभि में पहनने वाला गहना (जैसे कि नील, चांदी, या स्टेनलेस स्टील) कभी-कभी एलर्जी का कारण बन सकता है। इससे खुजली, लालिमा और सूजन हो सकती है।

अगर नाभि छिदवाने की प्रक्रिया सही तरीके से न की जाए, तो छिद्र असमान रूप से आकार ले सकता है, जिससे बाद में असमान निशान बन सकते हैं।

डिसक्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी केवल जागरूकता के लिए है और यह किसी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी दवा या उपचार को अपनाने से पहले विशेषज्ञ या डॉक्टर से सलाह लें।