गर्मी में पसीने की बदबू का सामना करना कभी-कभार खुद के साथ-साथ पास के लोगों के लिए भी मुसीबत खड़ी कर देती हैं।
नीम के पानी से नहाएं- नीम के पत्तों को पानी में उबालकर नहाने से बदबू कम होगी और त्वचा साफ रहेगी।
नारियल का तेल लगाएं- नहाने के बाद शरीर पर हल्का नारियल तेल लगाने से पसीने की गंध नहीं फैलती।
टमाटर का जूस पिएं- रोजाना टमाटर का जूस पीने से शरीर की दुर्गंध कम होती है।
अंडरआर्म्स पर नींबू मलें - नींबू लगाने से पसीने की बदबू दूर होती है और ताजगी बनी रहती है।
मेथी के बीज खाएं - भीगे हुए मेथी के बीज खाने से शरीर से बदबू नहीं आती।