Chocolate Day: चॉकलेट डे पर चलिए इसके बेजोड़ फायदे के बारे में जानते हैं।
रिसर्च बताते हैं कि चाॉकलेट रिश्ते में रोमांस भरने का काम करता है।
इस बार अपने पार्टनर के मूड को रोमांटिक बनाने के लिए बढ़िए चॉकलेट दे सकते हैं।
चॉकलेट खाने से ब्रेन Endorphins, Serotonin, Dopamine, and Oxytocin रिलीज करता है।
उपरोक्त हार्मोन मूड को हैप्पी करने का काम करते हैं।
डार्क चॉकलेट खाने से आपको अधिक फायदा मिल सकता है।