Coconut Oil For Hair: अगर आप घने और मजबूत बाल चाहती हैं, तो नारियल तेल का सही इस्तेमाल आपकी मदद कर सकता है। इसे कुछ खास चीजों के साथ मिलाकर लगाने से बालों की ग्रोथ बेहतर होती है और डैंड्रफ भी कम होता है।
एलोवेरा जेल: अगर बालों को सॉफ्ट और चमकदार बनाना चाहती हैं, तो ताजा एलोवेरा जेल को नारियल तेल में मिलाकर लगाएं।
नीम के पत्ते: नीम के पत्तों को धोकर सुखाएं और फिर नारियल तेल में पकाएं। इस तेल को ठंडा करके बालों पर लगा लें। यह डैंड्रफ को कम करने में बहुत असरदार होते है।
मेथी के बीज: नारियल तेल को हल्का गर्म करें और उसमें मेथी के बीज डालें। बीज लाल होने के बाद इसे छान लें। ठंडा होने पर इस तेल से स्कैल्प की मसाज करें। ऐसा करने से आपके बाल मजबूत और घना रहेगा।
करी पत्ता और प्याज: नारियल तेल में करी पत्ता और प्याज डालकर पकाएं। ठंडा होने पर इसे स्कैल्प पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें। यह बालों को गहराई से पोषण देता है।
केले और दूध: नारियल तेल में दूध और मैश किया हुआ केला मिलाकर एक हेयर मास्क तैयार करें। इसे 20 मिनट तक बालों पर लगाएं और फिर शैंपू कर लें। यह हफ्ते में एक बार जरूर करें।