शाम की चाय की चुस्की और गुजराती नाश्ते का कॉम्बिनेशन बेहतरीन बन जाता है।
सांभर वड़ा– यह दक्षिण भारतीय स्वाद के साथ गुजराती टच वाला स्नैक है, जो चाय के साथ बहुत अच्छा लगता है।
सेव – यह खाने में हल्का और खस्ता होता है, जो आमतौर पर चाय के साथ खाया जाता है। इसकी चटपटी और खस्ता सास से चाय के स्वाद को दोगुना किया जा सकता है।
कचोरी – कचोरी, खासकर प्याज या मटर की भरवां कचोरी, चाय के साथ खाने में लजीज लगती है।
ठेठ गुजराती फाफड़ा – यह गुजरात का बेहद लोकप्रिय गुजराती स्नैक है, जो चाय के साथ खाया जाता है। इसका कुरकुरापन चाय की चुस्की के साथ मस्त लगता है।
ढोकला – यह हल्का और स्वादिष्ट स्नैक चाय के साथ बेहतरीन जाता है। इसका खमीर और स्टीमिंग प्रोसेस इसे बहुत नरम और मुलायम बनाता है।
खाकरा – यह कुरकुरी और चटपटी स्नैक है, जो चाय के साथ खाने का मजा दोगुना कर देता है।