लाइफस्टाइल

Hair Wash In Winter: सर्दियों में बाल धोने का जानें सही तरीका


Nisha Bharti

22 December 2024

Hair Wash In Winter: सर्दियों में बालों की देखभाल करना बेहद जरूरी है, क्योंकि ठंड का मौसम बालों को रूखा और बेजान बना सकता है। सही हेयर वॉश रूटीन अपनाकर आप बालों को हेल्दी और खूबसूरत बनाए रख सकते हैं।

शैंपू का सही चुनाव करें: सर्दियों में ऐसा शैंपू चुनें, जो स्कैल्प में नमी बनाए रखे और ड्राईनेस कम करे।

ऑयलिंग जरूर करें: आप हेयर वॉश से पहले बालों में तेल लगाएं। आधे घंटे या रातभर तेल लगाने से स्कैल्प को पोषण मिलता है और ड्राईनेस कम होती है।

पानी का टेम्परेचर नॉमल रखें: अत्याधिक गर्म या ठंडे पानी से बाल धोने से बचें। ठंड के मौसम में हल्का गुनगुना पानी से बाल धोना सबसे अच्छा रहता है। यह आपके बाल को हेल्दी बनाने में मदद करता हैं।

शैंपू सही तरीके से लगाएं: पहले बालों को गीला कर लें फिर उसके बाद शैंपू लगाएं। इसे पूरे बालों में अच्छी तरह फैलाएं और स्कैल्प पर सर्कुलर मोशन में मसाज करें।

कंडीशनर का इस्तेमाल करें: शैंपू के बाद कंडीशनर जरूर लगाएं, लेकिन ध्यान रखें कि इसे सिर्फ बालों की लंबाई पर लगाएं स्कैल्प पर नहीं।

तौलिए से सुखाएं बाल: सबसे लास्ट में बाल धोने के बाद तौलिए से हल्के हाथों से पोछें। जोर से रगड़ने से बाल टूट सकते हैं।