लाइफस्टाइल

हिना खान के 5 हॉट ग्लैमरस लुक्स जिन्हें आप भी कर सकती हैं ट्राई | Hina Khan Fashion Style


MEGHA ROY

27 January 2025

हिना खान एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं जो अपनी एक्टिंग और फैशन से काफी जानी जाती हैं।

भले ही हिना इन दिनों कैंसर से लड़ाई लड़ रही हैं, लेकिन फैशन के जलवे बिखेरने में अभी भी किसी से कम नहीं हैं।

हॉट हिना: हॉट ब्राउन कोर्डसेट लुक में हिना कहर ढा रही हैं, जो एकदम परफेक्ट है अगर आप पार्टी या इवनिंग आउटफिट के रूप में कुछ स्टाइलिश पहनना चाहती हैं।

मल्टी फ्लोरल वन पीस लुक: मल्टी फ्लोरल वन पीस लुक बहुत ही ट्रेंडी और आरामदायक होता है। हिना खान की तरह आप भी मल्टी फ्लोरल वन पीस ड्रेस को कंफर्टेबल और स्टाइलिश तरीके से पहन सकती हैं।

परंपरिक लुक: लाइट पिंक साड़ी और डिजाइनर ब्लाउज के साथ हिना बेहद खूबसूरत लग रही हैं। हिना खान की तरह आप भी इसे ग्लैमरस तरीके से पहन सकती हैं।

बॉस लेडी लुक: वाइट पैंट कोट लुक बेहद क्लासी और एलीगेंट होता है। यह लुक फॉर्मल इवेंट के लिए परफेक्ट है। आप इस लुक को हिना खान की तरह एक स्मार्ट वाइट कोट के साथ वाइड-लेग पैंट्स और बेल्ट पहनकर स्टाइल कर सकती हैं।

देशी गर्ल: हिना खान ने वी-ब्लू काफ्तान ड्रेस पहनी है, जिसकी डिजाइन और पैटर्न बेहद खूबसूरत हैं। इसे आप भी मिनिमल मेकअप और वेस्टर्न ज्वेलरी के साथ पहन सकती हैं।