लाइफस्टाइल

Homemade Kesar Face Pack: यह होममेड केसर फेस पैक गर्मी में आपकी त्वचा को रखेगा हेल्दी


MEGHA ROY

22 March 2025

केसर में प्राकृतिक गुण होते हैं, जो त्वचा को निखारते हैं और उसे ग्लोइंग बनाते हैं।

केसर में एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं। साथ ही, इसमें मैंगनीज, फाइबर, विटामिन-C, पोटैशियम, प्रोटीन, आयरन और विटामिन-A जैसे पोषक तत्व भी होते हैं।

केसर के उपयोग से स्किन कई समस्याएं दूर हो सकती हैं।

अगर गर्मियों के मौसम में आपको भी बेदाग, मुलायम और निखरी त्वचा चाहिए, तो केसर होममेड फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं।

केसर फेस पैक बनाने की विधि-एक कटोरे में केसर, दूध और शहद लें।

इसे अच्छे से मिलाकर एक मिश्रण तैयार करें और कुछ देर के लिए छोड़ दें, ताकि केसर अच्छी तरह घुल जाए।

फिर, कॉटन की मदद से इस मिश्रण को अपने पूरे चेहरे पर लगाएं।

15-20 मिनट तक इसे चेहरे पर रखें। इसके बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें।

गर्मियों के मौसम में रोजाना इस फेस पैक को लगाना फायदेमंद हो सकता है। इससे त्वचा हाइड्रेट और चमकदार दिखेगी।

डिसक्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी केवल जागरूकता के लिए है और यह किसी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी दवा या उपचार को अपनाने से पहले विशेषज्ञ या डॉक्टर से सलाह लें।