लाइफस्टाइल

How to choose foundation shade: परफेक्ट फाउंडेशन शेड चुनने के लिए अपनाएं ये टिप्स


MEGHA ROY

23 December 2024

फाउंडेशन मेकअप का सबसे महत्वपूर्ण बेस है जिससे त्वचा बेहद खूबसूरत लगती है। फाउंडेशन तरह-तरह के शेड्स में आता है। ऐसे में अपने स्किन टोन और कलर के हिसाब से सही शेड्स का चयन करने के टिप्स हमने बताए हैं।

अपनी स्किन के टोन के हिसाब से सही फाउंडेशन का शेड का चयन करना महत्वपूर्ण है। इसके लिए हमेशा अपनी जांघ या गाल पर टेस्ट करें।

स्किन टेक्सचर के हिसाब से फाउंडेशन का फॉर्मूला अलग होता है। जैसे ड्राई स्किन के लिए फाउंडेशन अलग आता है, तो ऑयली स्किन के लिए अलग फाउंडेशन आता है। ऐसे में अपनी त्वचा के प्रकार के अनुसार फाउंडेशन चुनें।

आप जब भी फाउंडेशन का चयन करें तो हमेशा लाइट फिनिश वाले फाउंडेशन का ही चयन करें, जो आपके चेहरे पर नैचुरल लुक दे और चिपचिपा ना हो।

ग्राहक रिव्यूज और रेटिंग्स देखकर सही फाउंडेशन का चुनाव करें, ताकि आपको असली प्रोडक्ट का सही अनुभव मिले।

डिसक्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी केवल जागरूकता के लिए है और यह किसी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी दवा या उपचार को अपनाने से पहले विशेषज्ञ या डॉक्टर से सलाह लें।