लाइफस्टाइल

 सूजी या चावल में अगर हो जाएं कीड़े तो अपनाएं ये 5 आसान तरीके | How to remove bugs


MEGHA ROY

20 February 2025

 रसोई घर में खाने की कई चीजों में अगर सावधानी न बरती जाए तो कीड़े लग जाते हैं, और इसके कारण कई लोग इन्हें फेंक देना पसंद करते हैं।

लेकिन कुछ सरल घरेलू और प्रभावी तरीके हैं, जिनसे कीड़े हटाए जा सकते हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से।

कीड़ों को नष्ट करने का एक सरल तरीका है कि सूजी या चावल को अच्छे से धूप में सुखाया जाए। सूरज की तेज गर्मी कीड़ों को मार देती है और इससे चावल या सूजी में मौजूद नमी भी निकल जाती है।

चावल या सूजी को एक एयरटाइट बैग में डालकर फ्रीजर में कम से कम 24 घंटे के लिए रख दें। ठंडे तापमान में कीड़े मर जाते हैं और यह एक सुरक्षित तरीका है।

चावल या सूजी में थोड़ी मात्रा में साबुत नमक डालने से भी कीड़े बाहर निकल सकते हैं। नमक की हल्की परत कीड़ों को नियंत्रित कर सकती है।

चावल या सूजी में लौंग डालने से भी कीड़े दूर रहते हैं। लौंग की खुशबू कीड़ों को दूर भगाती है, इसलिए इसे चावल या सूजी में मिलाकर रख सकते हैं।

कभी-कभी हम सूजी और चावल को बिना देखे कॉन्टेनर में रख देते हैं। सूजी और चावल को अच्छे से देख कर एयरटाइट कंटेनर में रखें और नमी से दूर, सूखी जगह पर रखें।