Lipstick Hacks: अपनी पुरानी लिपस्टिक को फेंकने के बजाय, आप इन्हें क्रिएटिव तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं।
आप अपनी दो पुरानी, अलग-अलग शेड की लिपस्टिक लेकर उन्हें मिक्स करके नया शेड बना सकते हैं।
अपनी पुरानी लिपस्टिक को लिप बाम के साथ मिलाकर एक मॉइश्चराइजिंग कलर्ड लिप बाम बना सकते हैं।
पुरानी लिपस्टिक को नया टच देने के लिए, इसमें आईशैडो या ब्लश का हल्का पाउडर मिलाएं। इस तरीके से आपके लिपस्टिक में एक नया चमकदार शेड आ सकता है।
पुरानी लिपस्टिक को पिघला कर एक छोटे पैलेट में रखें और उसे सेट होने के लिए छोड़ दें। इस तरह से आप नया मिश्रित पैलेट तैयार कर सकते हैं।
अगर आप अपनी पुरानी लिपस्टिक को लिक्विड लिपस्टिक में बदलना चाहते हैं, तो उसे नारियल तेल में मिलाकर लिक्विड लिपस्टिक की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।
डिसक्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी केवल जागरूकता के लिए है और यह किसी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी दवा या उपचार को अपनाने से पहले विशेषज्ञ या डॉक्टर से सलाह लें।