भारत में खाटू श्याम जाने का क्रेज दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है, लेकिन राजस्थान में खाटू श्याम के अलावा भी बहुत कुछ घूमने के लिए है, तो चलिए जानते हैं।
जीण माता मंदिर - इस मंदिर का पुराना नाम जयंती माला मंदिर था। यह मंदिर मां दुर्गा की पूजा के लिए प्रसिद्ध है। यह मंदिर लगभग 1000 साल पुराना है।
रींगस भैरूजी - खाटू श्याम जी से 17 किलोमीटर दूर रींगस कस्बे में भैरूजी का मंदिर है। अगर आप फैमिली के साथ खाटू श्याम जी के दर्शन करने जाएं, तो रींगस भैरूजी के दर्शन जरूर करें।
श्री सालासर बालाजी - सालासर बालाजी राजस्थान के चुरु जिले में स्थित है। इस मंदिर की मान्यता है कि यहां आकर जो मन्नत मांगते हैं, वह अवश्य पूरी होती है।
लोहार्गल सूर्य मंदिर - लोहार्गल राजस्थान के शेखावाटी क्षेत्र में झुंझुनू जिले के 70 किलोमीटर दूर आड़ावल पर्वत की घाटी में स्थित उदयपुरवाटी कस्बे के पास स्थित है।
वीर हनुमान मंदिर - यह मंदिर खाटू श्याम से 50 किलोमीटर दूर है। मंदिर में हनुमान जी की एक विशाल मूर्ति है, जिसकी ऊंचाई लगभग 6 फीट है, साथ ही लगभग 1100 सीढ़ियां चढ़नी पड़ती हैं।