आईफा अवॉर्ड्स (IIFA 2025) की सिल्वर जुबली समारोह (जयपुर) के खास मौके पर बॉलीवुड के कई बड़े सितारे अपने स्टाइलिश अंदाज में नजर आए।
वहीं, ग्रीन कारपेट पर कृति सेनन का स्टाइलिश लुक सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है। उनके लुक ने फैशन वर्ल्ड को हैरान कर दिया।
उनकी सफेद, स्ट्रैपलेस, शीथ ड्रेस स्टाइल में क्लासिक और एलीगेंट है, जो उनके फिट और टोंड फिगर को खूबसूरती से दर्शा रही है।
अब बात करें कृति की एक्सेसरीज की, तो उन्होंने अपने लुक को मिनिमल एक्सेसरीज के साथ पूरा किया।
कृति का मेकअप स्टनिंग नजर आ रहा है, जिसमें सॉफ्ट स्मोकी आई लुक और बोल्ड लिप कलर शामिल हैं।
कृति ने अपने आकर्षक पोज और आत्मविश्वास से भरे लुक से अपनी खूबसूरती को बखूबी पेश किया, जो उनके आत्मविश्वास और सुंदरता का बेहतरीन उदाहरण था।