Gen Beta' नाम उस पीढ़ी को दिया गया है, जिसमें 2025 और उसके बाद पैदा होने वाले बच्चे शामिल हैं। यह पीढ़ी आधुनिक तकनीक, कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI), और डिजिटल क्रांति के नए युग में पैदा हो रही है।
1 जनवरी 2025 को भारत का पहला 'Gen Beta' बच्चा मिजोरम के आइजोल शहर में पैदा हुआ है। इस बच्चे के जन्म से एक नई पीढ़ी की शुरुआत हो गई है, जो भविष्य की तकनीकी और सामाजिक परिवर्तनों के बीच बढ़ेगी।
'Gen Beta' के पहले बच्चे का नाम फ्रेंकी रखा गया है।
इन बच्चों का पालन-पोषण एक ऐसी दुनिया में होगा, जहां हाई-टेक उपकरण और AI उनकी जिंदगी के हर हिस्से में शामिल होंगे, जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, और मनोरंजन।
'Gen Beta' बच्चों की शिक्षा में AI और डिजिटल लर्निंग का बड़ा योगदान होगा। उनके सीखने के तरीकों पर तकनीकी नवाचारों का गहरा प्रभाव पड़ेगा।
इस पीढ़ी से यह उम्मीद की जा रही है कि वे नई सोच और तकनीकी समाधानों के जरिए वैश्विक समस्याओं का हल निकालेंगे। साथ ही, वे अपने जीवन में आधुनिक तकनीकों के साथ-साथ सामाजिक और व्यक्तिगत जीवन में संतुलन बना सकेंगे।