आपने देखा होगा कि कई लोग हर दो हफ्ते में अपने बालों को ट्रिम करवाते हैं, वहीं कुछ लोग कई महीनों तक अपने बालों को नहीं कटवाते।
जब बालों के सिरे दोमुंहे हो जाते हैं, तब उन्हें बाल कटवाने का ख्याल आता है। लेकिन उन्हें यह समझना चाहिए कि दोमुंहे बाल इसलिए होते हैं क्योंकि वे काफी समय तक बाल नहीं कटवाते।
क्या आप जानते हैं कि लंबे समय तक बालों को बढ़ाने से यह फायदे से ज्यादा नुकसान पहुंचा सकते हैं? इसलिए यह जानना जरूरी है कि बालों को कटवाने का सही समय क्या है।
अगर आपके बाल छोटे हैं, तो हर 4-6 हफ्ते में बाल कटवाना चाहिए। साथ ही, लंबे बालों के लिए 6-8 हफ्ते का अंतर ठीक रहता है।
यदि आपके बालों के सिरे दोमुंहे हो रहे हैं, तो उन्हें समय पर कटवाना आवश्यक है, क्योंकि इससे बालों की सेहत पर असर पड़ता है।
लंबे बालों के लिए हर 8-9 हफ्ते में एक छोटा ट्रिम करना जरूरी है ताकि बाल स्वस्थ और मजबूत रहें।
पुरुषों की बात करें तो हर 3-4 हफ्ते में हेयरकट लेना चाहिए, खासकर अगर वे शॉर्ट कट रखते हैं।
महिलाएं हर 6-8 हफ्ते में बाल कटवाएं, खासकर अगर वे लंबा हेयरकट पसंद करती हैं, ताकि बालों की सेहत बनी रहे।
मौसम के हिसाब से बालों की देखभाल बदलती है। गर्मी में अक्सर ज्यादा कटवाने की जरूरत होती है, जबकि सर्दियों में थोड़ा लंबा रख सकते हैं।