Letter Benefits: अपने बच्चे का नाम रखने जा रहे हैं तो ये खबर आपको पढ़ लेनी चाहिए, दरअसल आप जानकर हैरान होंगे कि आपका नाम भी सरकारी काम में आपको फायदा दिला सकता है, या अपने नाम से आप किसी सरकारी फायदे को पाने में पिछड़ सकते हैं। आइये जानते हैं किसे सरकारी काम में फायदा मिल सकता है और क्या …
अल्फाबेट से तय होती हैं कई चीजें...
शासन के काम में कई चीजें अल्फाबेट से तय होती हैं, उदाहरण के लिए किसी बेनिफिट के लिए कोई अल्फाबेटिकल लिस्ट बनाई जा रही है और आपका नाम अंग्रेजी के अक्षर A से है तो आपको पहला मौका मिल सकता है।
आप चुनावी प्रक्रिया में शामिल हो रहे हैं तो ईवीएम पर नाम अल्फाबेट से लिखे जाते हैं यदि आपका नाम अ अक्षर से है तो ईवीएम पर आपका नाम पहले आएगा।
कहीं अल्फाबेटिकली सीटिंग अरेंजमेंट किया जा रहा है और सीट लिमिटेड है तो ऐसे में A नाम वालों का नंबर पहले आता है, यहां आपको फायदा हो सकता है।
डिसक्लेमरः यह सिर्फ एक सामान्य जानकारी है। किसी भी नाम के व्यक्ति की सफलता उनके प्रयासों और गुणों पर निर्भर करती है। साथ ही इसकी पुष्टि पत्रिका डॉट कॉम नहीं करता है।