ब्लैक स्ट्रेट कट सूट: सोनम बाजवा का ये ब्लैक वेलवेट सूट बेहद पारंपरिक और क्लासी है। अगर आपको भी लोहड़ी के फंक्शन में चमकना है तो ये डिजाइन का सूट आपके लिए परफेक्ट हो सकता है।
शरारा सूट: यह सूट सोनम बाजवा की तरह किसी भी फेस्टिवल के लिए बेहतरीन चॉइस हो सकता है। लोहड़ी के खास अवसर पर डार्क रंगों के कपड़े पहनने चाहिए।
लहंगा स्टाइल सूट: सोनम बाजवा इस पारंपरिक परिधान में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इस तरह के सूट में लहंगा की तरह स्कर्ट का कॉम्बिनेशन होता है। यह सूट खास लोहड़ी के लिए परफेक्ट हो सकता है और आप भी सोनम बाजवा जैसे स्टाइलिश लुक को प्रस्तुत कर सकती हैं।
A-लाइन पैंट सूट: एक्ट्रेस ने वेलवेट में A-लाइन पैंट स्टाइल सूट पहना है। उनका लुक पारंपरिक और मॉडर्न का बेहतरीन कॉम्बिनेशन नजर आ रहा है। अब भी इन-स्टाइल में वेलवेट सूट फ्लाइ स्लीव्स के साथ स्टाइल किए जा सकते हैं।
प्लाजो सूट: यह सूट एक्ट्रेस पर काफी अच्छा लग रहा है। यह सूट काफी फैशनेबल और आरामदायक होता है। साथ ही बाजू का स्टाइल भी स्टाइलिश लग रहा है। इसकी खूबसूरत डिजाइन आपके लोहड़ी के दिन को शानदार बना देगी।
V-नेक अनारकली सूट: सोनम ने V-नेक अनारकली सूट पहना है जिसका फैब्रिक वेलवेट है। यह पारंपरिक और एलिगेंट लुक देने वाला सूट है, जो लोहड़ी के लिए परफेक्ट है। सोनम बाजवा अक्सर ऐसे सूट में नजर आती हैं।