लाइफस्टाइल

Makeup Primers: मेकअप में परफेक्शन के लिए क्यों प्राइमर है जरूरी?


MEGHA ROY

18 February 2025

अक्सर आपने सुना होगा कि मेकअप करने से पहले प्राइमर का उपयोग होता है, लेकिन क्या आपको ये पता है प्राइमर मेकअप से पहले क्यों किया जाता है?

प्राइमर मेकअप करने के दौरान उपयोग होने वाला ब्यूटी प्रोडक्ट ही नहीं है, बल्कि इसे लगाना अपनी स्किन के लिए भी जरूरी है।

किसी भी मेकअप को करने से पहले प्राइमर का इस्तेमाल इसलिए किया जाता है क्योंकि यह त्वचा और उपयोग किए गए मेकअप प्रोडक्ट के बीच बैरियर का काम करता है, जिससे स्किन सुरक्षित रहती है।

प्राइमर का उपयोग त्वचा की सतह को चिकना और स्मूद रखने के लिए करते हैं, जिससे फाउंडेशन आसानी से अप्लाई हो पाता है।

प्राइमर मेकअप को ज्यादा समय तक टिका रखने में मदद करता है, जिससे आपका मेकअप पूरे दिन फ्रेश दिखाई देता है।

प्राइमर त्वचा के छिद्रों (pores) को कवर करता है, जिससे त्वचा पर फाउंडेशन के लगाने पर एक समान लुक मिलता है।

कुछ प्राइमर तेलीय त्वचा के लिए होते हैं, जो अतिरिक्त तेल को सोख कर मेकअप को स्मूथ और लंबे समय तक बनाए रखते हैं।

प्राइमर स्किन को हाइड्रेट करता है, जिससे फाउंडेशन या पाउडर लगने पर त्वचा में नमी और चमक बनी रहती है।

प्राइमर त्वचा के रंग को समान करता है, जिससे मेकअप लगाने पर एक बेदाग और परफेक्ट लुक मिलता है।