लाइफस्टाइल

उम्र से कम दिखने और स्किन टाइटनिंग के लिए रात में करें इस तेल की मालिश |Almond oil massage for skin


MEGHA ROY

19 January 2025

मार्केट में अनगिनत स्किन टाइटनिंग के प्रोडक्ट्स उपलब्ध हैं, लेकिन इनका असर सीमित समय के लिए होता है और शायद नहीं भी दिखाई देता है।

लेकिन अगर आप चाहते हैं कि आपकी स्किन 30 की उम्र के बाद भी यंग रहे, तो आप रोजाना रात को सोने से पहले इस तेल की मालिश करके सो सकते हैं। इससे आपकी त्वचा बेहतर हो सकती है।

ऐसे तो फेस ऑयलिंग के कई तेल हैं, लेकिन स्किन टाइटनिंग के लिए सबसे असरदार बादाम का तेल माना जाता है

बादाम के तेल में विटामिन E के गुण होते हैं, जो त्वचा को फाइन और झुर्रियों को कम करने में मदद कर सकते हैं।

रोजाना रात को बादाम तेल की 2-4 बूँदें लेकर चेहरे पर लगाएं और उंगलियों की मदद से सर्कुलर मोशन में हलके-हलके मसाज करें।

रात में तेल का मसाज करके सोने से आपकी स्किन का ख्याल रखा जाएगा और सुबह गुनगुने पानी से चेहरे को साफ कर लें। इसे रोजाना कर सकती हैं।

बादाम के तेल से सिर्फ अपनी स्किन ही टाइट नहीं होगी, बल्कि चेहरे के दाग-धब्बे भी हटेंगे और चेहरा निखरेगा।

अगर आपकी स्किन ड्राई है तो इसे लगाने से आपकी स्किन हाइड्रेट रहेगी।

बादाम का तेल बढ़ती उम्र के साथ त्वचा पर पड़ रही अन्य समस्याओं को भी धीरे-धीरे खत्म कर सकता है।

डिसक्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी केवल जागरूकता के लिए है और यह किसी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी दवा या उपचार को अपनाने से पहले विशेषज्ञ या डॉक्टर से सलाह लें।