लाइफस्टाइल

महाकुंभ में वायरल हुई मोनालिसा, नशीली आंखें बनी इंटरनेट पर सनसनी |Mahakumbh ki MonaLisa


MEGHA ROY

18 January 2025

महाकुंभ मेला 2025 में साध्वी हर्षा के बाद अब माला बेचने वाली मोना लीसा ने चर्चा का बाजार गर्म कर दिया है।

महा कुंभ की वायरल लड़की को टीवी एक्ट्रेस मोनालिसा से कंपेयर किया जा रहा।अपनी नेचुरल ब्यूटी और कत्थई आंखों से इंटरनेट पर मचायबवाल।

मोना लीसा रहने वाली इंदौर की है और वह महाकुंभ में माला बेचने का काम कर रही है। लेकिन मध्यप्रदेश की इस लड़की की सुंदरता का जादू महाकुंभ में माला बेचते वक्त हर किसी के दिल और जुबां पर छा गया।

उनकी आंखों की बात करें तो उनकी आंखें बेहद नशीली और खूबसूरत हैं, ऐसा कहा जा रहा है कि ऐसे खूबसूरत आंखें बहुत कम लोगों को मिलती हैं। लोग कह रहे हैं कि कुदरत ने उन्हें कितनी नेचुरल और आकर्षक आंखें दी हैं।

मोनालीसा रुद्राक्ष की माला और अन्य तरह-तरह की मालाएं बेचती है, साथ ही उन्होंने अपने गले में भी एक बेहतरीन कीमती माला पहना हुआ है।

असली मोती पहचानने का भी है हुनर। मोनालीसा ने बताया कि उनके गले में जो सफेद मोती की माला है, उसकी कीमत 11000 रुपये है।