अगर बात करें दुनिया के सबसे महंगे गुलाब की तो फोटो में दिख रहा जूलियट रोज दुनिया में सबसे महंगा गुलाब है।
इसे खरीदने के बारे में बड़े से बड़े रईस को भी दस बार सोचना पड़ेगा। इसकी कीमत है 130 करोड़ रुपये (10 मिलियन पाउंड)।
अब आप सोच रहे होंगे कि भला इस फूल में ऐसी क्या खास बात है कि इसकी कीमत करोड़ों में है, तो चलिए इसके बारे में भी आपको बता देते हैं।
सबसे खास बात तो ये है कि जूलियट रोज को उगाने में ही करीब 15 साल का समय लगता है।
इसके पौधे की खास तरह से देखभाल करनी होती है, वरना ये सूख भी सकता है।
सबसे पहले इस गुलाब के फूल को साल 2006 में डेविड ऑस्टिन नाम के शख्स ने एक्सपेरिमेंट के तौर पर उगाया था।
उन्होंने इस अनोखे गुलाब को उगाने के लिए गुलाब की कई प्रजातियों को मिक्स किया था और एक्सपेरिमेंट करने की कोशिश की थी, जिसमें वो सफल रहे थे।
इसे उगाने में उनके करीब 37 करोड़ रुपये खर्च हुए थे।
हालांकि एक जूलियट रोज को उन्होंने करीब 90 करोड़ रुपये में बेचा भी था, लेकिन अभी इसकी कीमत 130 करोड़ रुपये हो गई है।