भारत एक विविधताओं से भरा देश है, साथ ही यहां के खानपान में भी विविधता है।
भारत के खाने का स्वाद जहां देश-विदेश में खूब पसंद किया जाता है, वहीं यहां की मांसाहारी डिश को भी लोग बेहद शौक से खाते हैं।
मांसाहारी खाने में मटन, चिकन से लेकर बिरयानी तक नॉन-वेज में भारत के स्वाद की दीवानी हैं।
लेकिन क्या आपको पता है भारत के कौन-कौन से ऐसे राज्य हैं जहां अधिक मांसाहारी लोग पाए जाते हैं?
सबसे ज्यादा नॉनवेज खाने की टॉप लिस्ट में नागालैंड नंबर 1 पर है। यहां की 99.8 फीसदी आबादी मांसाहारी है।
दूसरे नंबर पर पश्चिम बंगाल है। 99.3 फीसदी लोग यहां नॉनवेज खाना बेहद पसंद करते हैं।
तीसरे नंबर पर केरल है, जहां 99.1 फीसदी मांसाहारी लोग पाए जाते हैं।
चौथे नंबर पर आते हैं आंध्र प्रदेश, जहां 98.25 फीसदी आबादी मांसाहारी है।
पांचवे नंबर पर आने वाला राज्य है तमिलनाडु, जहां मांसाहारियों की आबादी लगभग 97.65 फीसदी है।