लाइफस्टाइल

PM Modi की गणतंत्र दिवस वाली पगड़ी की इतनी चर्चा क्यों, फोटो में समझें


Ravi Gupta

26 January 2025

Narendra Modi Pagdi: पीएम मोदी गणतंत्र दिवस 2025 के मौके पर खास पगड़ी पहने दिखे।

PM Modi Pagdi Photo: इनकी पगड़ी को लेकर खूब चर्चा हो रही है।

Bandhani Pagdi: ये बांधनी प्रिंट की पीले व लाल रंग की पगड़ी है, जिसे पीएम मोदी पहने दिखे।

बांधनी राजस्थान और गुजरात की पारंपरिक पोषाक का प्रतीक है।

बांधनी प्रिंट की शुरुआत गुजरात में खत्री समुदाय द्वारा की गई थी।

गणतंत्र दिवस और स्वतंत्र दिवस के मौके पर पीएम मोदी इस तरह की पगड़ी में पहले भी दिख चुके हैं।