प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाशिंगटन दौरे पर उनके ड्रेसिंग स्टाइल ने खूब सुर्खियां बटोरीं। हर अवसर के हिसाब से उनका पहनावा परिपूर्ण और प्रभावशाली था। आइए देखते हैं उनकी कुछ शानदार तस्वीरें..
वाशिंगटन पहुंचते ही मोदी ने हिमाचली टोपी, बंदगला जैकेट और स्कार्फ पहना। जो भारतीय पहनावे को दर्शा रहा है। साथ ही यह मोदी को बेहतरीन लुक दे रहा है।
एलीसी पैलेस रिसेप्शन में मोदी ने हेरिंगबोन पैटर्न वाला ग्रे अचकन स्टाइल ओवरकोट के साथ क्रीम रंग का वूलन स्कार्फ पहना था।
एआई एक्शन समिट में मोदी ने क्रीम रंग के कुर्ते-चूड़ीदार पायजामा के साथ काला बंदगला कोट पहना था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जेडी वेंस से मुलाकात करते समय काले रंग का बंदगला बंदी पहना और लाल कश्मीरी शॉल ओढ़ा, जो सुनहरे और नारंगी रंग के पैटर्न से सजा था।
मार्सिले पहुँचकर प्रधानमंत्री मोदी ने ग्रे बंदगला जैकेट के ऊपर एक काली पफर जैकेट पहन रखे थे।
वाशिंगटन में उन्होंने नेशनल इंटिलीगेनस के डायरेक्टर से मुलाकात करते समय उन्होंने सफेद कुर्ता के साथ लाल शॉल ओढ़ रखी थी।