लाइफस्टाइल

Orange Peel Face Serum: मुंहासों से परेशान? संतरे के छिलके से होगा समाधान


MEGHA ROY

11 February 2025

संतरे के छिलके में ऐसे गुण होते हैं, जो मुंहासों की समस्या को कम करने में मदद कर सकते हैं।

संतरे के छिलके में विटामिन C, एंटीऑक्सिडेंट्स और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो त्वचा से बैक्टीरिया को खत्म करने में मदद करते हैं, साथ ही दाग-धब्बों को हल्का करने में भी सहायक होते हैं।

सामग्री: सूखे संतरे के छिलके,पानी, विटामिन-ई कैप्सूल, ग्लिसरीन, एलोवेरा जेल,कांच की बोतल।

सबसे पहले संतरे के छिलकों को अच्छे से धोकर छाया में सुखा लें ताकि उनमें से नमी पूरी तरह निकल जाए।

एक पैन में 2 कप पानी डालकर उबालें। अब इसमें सूखे संतरे के छिलके डालकर धीमी आंच पर 10-15 मिनट तक उबालें।

उबले हुए पानी को छानकर एक साफ कांच की बोतल में डालें।

अब इस पानी में विटामिन-ई कैप्सूल को तोड़कर डालें। साथ ही कुछ बूंदें ग्लिसरीन की और 1 चम्मच एलोवेरा जेल भी मिलाएं।

तैयार सीरम को कांच की बोतल में भरकर फ्रिज में स्टोर करें। यह सीरम 7-10 दिनों तक इस्तेमाल किया जा सकता है।

डिसक्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी केवल जागरूकता के लिए है और यह किसी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी दवा या उपचार को अपनाने से पहले विशेषज्ञ या डॉक्टर से सलाह लें।