क्या है HMPV Virus?: HMPV एक श्वसन तंत्र से जुड़ा वायरस है। जो फेफड़ों और सांस की नलियों में संक्रमण कर सकता है। इस संक्रमण के कारण बच्चों को सांस लेने में परेशानी, खांसी, बुखार और शरीर में दर्द जैसी समस्याएं हो सकती हैं।
HMPV वायरस बच्चों में कैसे फैलता है?: यह वायरस संक्रमित व्यक्ति के खांसने, छींकने या नजदीकी संपर्क से फैलता है। जब कोई संक्रमित व्यक्ति खांसता या छींकता है तो हवा में छोटे ड्रॉपलेट्स फैलते हैं। जिनसे बच्चों को संक्रमण हो सकता है।
HMPV वायरस के लक्षण: डॉक्टरों के अनुसार HMPV वायरस जल्दी बच्चों को अपनी चपेट में ले सकता है। इसलिए माता-पिता को इसके लक्षणों के बारे में जागरूक रहना बहुत जरूरी है। अगर बच्चे को इनमें से कोई लक्षण दिखे, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
तेज बुखार: इस वायरस से संक्रमित बच्चों में तेज बुखार और बेचैनी हो सकती है। बुखार के साथ शरीर में अकड़न और कमजोरी महसूस हो सकती है।
शरीर में दर्द: शरीर में दर्द, खासकर पैरों के टखनों और मांसपेशियों में हो सकता है। जो बच्चे को बहुत तकलीफ दे सकता है।
सीने में चुभन: खांसी या छींकने के दौरान सीने में चुभन महसूस हो सकती है। जो बच्चे के लिए असहज कर सकता है।
सावधानी बरतें: HMPV वायरस से बच्चों को बचाने के लिए कुछ जरूरी सावधानियां बरतना बहुत जरूरी है। सबसे पहले बच्चों को खांसते या छींकते वक्त मुंह और नाक ढकने के लिए रुमाल या Tissue पेपर का इस्तेमाल करना सिखाएं।