लाइफस्टाइल

Premanand ji Maharaj: प्रेमानंद जी ने बताया ठंड में सुबह उठने का तरीका


MEGHA ROY

31 December 2024

प्रेमानंद जी, जो ठाकुर जी और राधा रानी के भक्त हैं, लोगों को जीवन से जुड़ी समस्याओं का हल बताते हैं।

प्रेमानंद जी महाराज का एक वीडियो बहुत ही वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला अपनी दुविधा बता रही है।

महिला ने महाराज से पूछा, "सर्दियों में रोज सोचती हूं कि जल्दी उठूंगी, लेकिन आलस के कारण उठ नहीं पाती और सपने भी बुरे-बुरे आते हैं।

महिला की यह बात सुनकर प्रेमानंद जी बोले, "ज्यादा सपने उन्हीं को आते हैं, जो देर रात तक जागते हैं। अगर आप 24 घंटे में सिर्फ 5 घंटे की नींद लेते हैं, तो कोई भी सपना नहीं आएगा।

उन्होंने आगे कहा, "नींद से जगने के बाद ईश्वर का नाम लो, तो कोई बुरा सपना नहीं आएगा और दिन भी मंगलमय रहेगा।

साथ ही प्रेमानंद जी यह भी कहते हैं कि, "जो लोग देर रात तक जागते हैं और सुबह देर से उठते हैं, वे मानव नहीं, पशु हैं। रोज ब्रह्ममुहूर्त में उठें।

उन्होंने यह भी कहा, "जो लोग सुबह देर से उठते हैं, वे न तो आध्यात्म को समझते हैं और न ही अपने धर्म को अच्छे से समझ पाते हैं।

इसलिए रोज सुबह उठो और प्रभु का नाम लो। महीनेभर इसका अभ्यास करके देखें, यह आपकी दिनचर्या का हिस्सा बन जाएगा।

रोज प्रभु का नाम लें और अपने चरित्र को पवित्र रखें। इससे सब मंगलमय होगा। यदि चरित्र पवित्र नहीं है, तो कितना भी नामजप कर लो, कोई उन्नति नहीं होगी।