राजस्थान सरकार की वित्त मंत्री दिया कुमारी जब बजट पेश करने के लिए विधानसभा पहुंचीं, तो वह हाथ में सूटकेस और चुंदड़ी की साड़ी पहने नजर आईं।
उन्होंने लाल और सफेद प्रिंट की साड़ी पहनी है, जो राजस्थान की सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक मानी जाती है और इसे शुभ संकेत के रूप में देखा जाता है।
आपको पता है, राजस्थानी संस्कृति में चुंदड़ी साड़ियों का एक लंबा इतिहास है।
चुंदड़ी साड़ी पूरे राजस्थान में प्रसिद्ध है, लेकिन जयपुर की चुंदड़ी साड़ी सबसे ज्यादा मशहूर मानी जाती है।
यह साड़ी राजस्थान की महिलाएं खास मौकों पर पहनती हैं, जैसे तीज-त्योहारों पर।
इन साड़ियों में बंधनी, बंधेज और लहरिया प्रिंट का विशेष रूप से उपयोग किया जाता है, जो इन्हें और भी आकर्षक बनाता है।
चुंदड़ी की साड़ी विशेष रूप से राजस्थान से जुड़ी हुई है, और जयपुर की यह प्रिंट देशभर में काफी प्रसिद्ध है।