Relationship Tips: हर रिश्ते में कभी-कभार झगड़े होना स्वाभाविक है। लेकिन अगर सहीं समय में इसे सुलझाया न जाएं तो रिश्ते खत्म करने की नौबत आ सकती हैं। अगर आप अपने रिश्ते को मजबूत और खुशहाल बनाए रखना चाहते हैं, तो इन 6 गलतियों से जरूर बचें।
पुरानी बातों को बार-बार न दोहराएं: अगर आपका पार्टनर सफाई देने की कोशिश कर रहा है तो उसे ध्यान से सुनें। पुरानी बातों को बार-बार उठाने से मसले सुलझने के बजाय उलझ सकते हैं।
लड़ाई में जीतने की कोशिश: रिश्तों में हार-जीत की कोई जगह नहीं होती है। अपनी बात मनवाने की ज़िद छोड़कर बात करने पर ध्यान दें।
ध्यान न देना: जब भी पार्टनर से लड़ाई हो तो सिर्फ अपनी बात ही न कहें। उस समय आप सामने वाले की बात भी सुने। ऐसे करने से आपकी लड़ाई तुरंत खत्म हो सकती हैं।
फीलिंग को छिपाना: लड़ाई के बाद अक्सर पार्टनर एक-दूसरे से अपनी फीलिंग बताने से कतराते हैं। पर ऐसे समय में बात छिपाने से अच्छा आपका बात करना हो सकता हैं।
बेवजह बहस: रिश्ते में कभी-कभार हर छोटी-मोटी बातों को लेकर बहस होने लगती हैं। अगर आपको ब्रेकअप नहीं पैचअप करना है तो इन आदत को सबसे पहले सुधार लें। यह झगड़े को खत्म करने के बजाय लंबा खींच देती है।
अनदेखा करना: झगड़े की वजह को अनदेखा करने से लड़ाई सुलझने के बजाय और भी उलझ सकता हैं। इसलिए अनदेखा न कर अपने पार्टनर से प्यार से बात करें।