लाइफस्टाइल

Remove Stain From Saree: साड़ी पर लगे दाग को हटाने के लिए अपनाएं ये 5 आसान टिप्स


Nisha Bharti

11 March 2025

अक्सर हम सभी कहीं जाते है या घर में किसी कारण से साड़ी पर कुछ न कुछ गिर जाने के कारण दाग लग जाता है और जिद्दी दाग जल्दी हटने का नाम नहीं लेती तो चिंता न करें।

इन 5 आसान और असरदार तरीकों से आप अपनी साड़ी को फिर से चमका सकती हैं।

कॉर्नफ्लोर से तेल के दाग करें साफ: अगर साड़ी पर तेल या घी गिर गया है तो तुरंत उस पर कॉर्नफ्लोर छिड़क दें। यह तेल को सोख लेगा। कुछ देर बाद ब्रश से साफ करें और हल्के डिटर्जेंट से धो लें।

नींबू और बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें: अगर साड़ी पर चाय, कॉफी या हल्दी का दाग लग गया है तो नींबू के रस में बेकिंग सोडा मिलाकर लगाएं। 10 मिनट बाद हल्के हाथों से रगड़कर धो लें।

टूथपेस्ट से हटाएं हल्के दाग: अगर हल्के रंग की साड़ी पर कोई हल्का दाग लग गया है तो सफेद टूथपेस्ट लगाकर 10 मिनट छोड़ दें और फिर गीले कपड़े से पोंछ लें।

बोरिक पाउडर: दूध में थोड़ा बोरिक पाउडर मिलाकर दाग पर लगाएं। इसे 20 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर साफ पानी से धो लें।

सिरका और डिटर्जेंट से साफ करें: जिद्दी दाग को हटाने के लिए सिरका और हल्के डिटर्जेंट को बराबर मात्रा में मिलाएं और दाग वाली जगह पर लगाकर कुछ देर छोड़ दें। फिर ठंडे पानी से धो लें।