White Dress Stain: सफेद कपड़ों पर लगे दाग को हटाना मुश्किल नहीं है। आप इन चीजों का इस्तेमाल करके दाग को हटा सकते हैं।
Stain Removal Tips: कपड़ों पर लगे दाग को हटाने के लिए आपको ये टिप्स फॉलो करने चाहिए।
White Dress Stain: अगर आप कहीं बाहर हैं तो सफेद कपड़े पर जैसे ही चाय-कॉफी या हल्दी लग जाए तो उसको फौरन साफ पानी से धोएं।
एक भाग सिरका और दो भाग पानी का मिश्रण तैयार करके दाग पर छिड़कें और फिर गुनगुने पानी से धो दें।
नींबू और बेकिंग सोडा का पेस्ट बनाकर दाग लगी जगह पर 15-20 लगाकर छोड़ दें और फिर साफ करें।
बढ़िया क्वालिट का डिटर्जेंट और गर्म पानी में दाग लगे कपड़ों को धोने से भी कई प्रकार के दाग कपड़ों से हट जाते हैं।