वृषभ (Taurus): यदि आपके लवर की राशि वृषभ है, तो सफेद गुलाब देने से रिश्ते में शांति और सौम्यता की अनुभूति होगी।
कुम्भ (Aquarius): अगर आपके लवर की राशि कुम्भ है, तो नीला गुलाब देने से रिश्ते में गहरी समझ और प्यार बना रहेगा।
मकर (Capricorn): यदि आपके लवर की राशि मकर है, तो गुलाब का बुके देने से रिश्ते में स्थिरता और ईमानदारी बढ़ेगी।
सिंह (Leo): यदि आपके लवर की राशि सिंह है, तो ऑरेंज गुलाब देने से रिश्ते में आकर्षण और रोमांस की चमक आएगी।
मेष (Aries): यदि आपके लवर की राशि मेष है, तो लाल रंग का गुलाब देने से आपसी रिश्तों में गहराई आएगी और प्रेम को लेकर उत्साह बना रहेगा।
तुला (Libra): यदि आपके लवर की राशि तुला है, तो गुलाबी गुलाब देने से रिश्ते में प्रेम और सुकून बढ़ेगा।
कन्या (Virgo): अगर आपके लवर की राशि कन्या है, तो हल्का नीला गुलाब देने से आपके रिश्ते में शांति और समझ बढ़ेगी।
धनु (Sagittarius): अगर आपके साथी की राशि धनु है, तो ऑरेंज गुलाब देने से आपके रिश्ते में कुछ नया रोमांटिक प्रयास होगा, जो खुशियां ला सकता है।
कर्क (Cancer): यदि आपके वैलेंटाइन की राशि कर्क है, तो रंग-बिरंगा गुलाब देना अद्भुत रहेगा, जो रिश्ते को और गहरा बनाएगा।
मीन (Pisces): यदि आपके लवर की राशि मीन है, तो सफेद गुलाब देने से रिश्ते में कोमलता और सच्चे प्रेम की भावनाएँ और भी मजबूत होंगी।
वृश्चिक (Scorpio): यदि आपके लवर की राशि वृश्चिक है, तो लाल गुलाब देने से रिश्ते में गहराई आएगी और समझ बनेगी।