लाइफस्टाइल

बदली अमीरों की रैंकिंग, Roshni Nadar Malhotra, अंबानी-अडानी सहित ये हैं टॉप 5 अमीर


Ravi Gupta

10 March 2025

HCL के संस्थापक शिव नादर ने एचसीएल कॉर्प और वामा दिल्ली में अपनी 47% हिस्सेदारी बेटी रोशनी नादर मल्होत्रा को ट्रांसफर की है।

ब्लूमबर्ग के अनुसार, रोशनी नादर मल्होत्रा एशिया की सबसे अमीर बिजनेस महिला बन गई हैं।

88.1 बिलियन डॉलर संपत्ति के साथ मुकेश अंबानी भारत के सबसे अमीर व्यक्ति हैं।

68.9 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ गौतम अडानी भारत के दूसरे नंबर पर हैं।

अपने पिता के तीसरे स्थान पर रोशनी नादर आ गई हैं। इनकी संपत्ति 35.9 बिलियन डॉलर है।

शापूर मिस्त्री एंड फैमिली 34.5 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ भारत में चौथे नंबर पर हैं।

सावित्रि जिंदल 30.1 बिलियन डॉलर संपत्ति के साथ भारत में पांचवें नंबर पर हैं।