Secret Santa Gifts: क्रिसमस डे के खास मौके पर अगर आपके ऑफिस, स्कूल या कॉलेज में सीक्रेट सांता गेम हो रहा है तो ये गिफ्ट्स आइडियाज आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकते हैं।
खूशबूदार कैंडल्स: सेंटेड कैंडल्स एक ऐसा गिफ्ट है जो हर किसी को पसंद आएगा। इनमें अलग-अलग खुशबू और डिजाइन मिलते हैं।
डेस्क प्लांट्स: ऑफिस के लिए डेस्क प्लांट्स बेहतरीन गिफ्ट हैं। ये टेबल को सजाते हैं और ताजी हवा भी देते हैं।
बोर्ड गेम्स: ठंड में घर पर समय बिताने के लिए आप अपने दोस्त को पजल्स, लूडो, तंबोला या मोनोपोली जैसे गेम्स गिफ्ट कर सकते हैं।
बॉडी लोशन या मॉइश्चराइजर: सर्दियों में स्किन ड्राइनेस से बचने के लिए आप अपने खास को किसी अच्छी कंपनी का बॉडी लोशन या मॉइश्चराइजर भी दे सकते है।
चॉकलेट बॉक्स: किसी भी पार्टी के लिए सबसे खास गिफ्ट चॉकलेट बॉक्स होता है। यह हमेशा से ऐसा गिफ्ट हैं, जिससे बच्चें से लेकर घर के बुजुर्ग तक खुश हो जाते हैं।
ब्लूटूथ स्पीकर: म्यूजिक पसंद करने वालों के लिए पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर सबसे अच्छा गिफ्ट हो सकता है।
इयररिंग्स: अगर गिफ्ट किसी लड़की के लिए है तो आप इयररिंग्स, पेंडेंट या फिंगर रिंग्स दे सकते हैं।