लाइफस्टाइल

Serum vs Hair oil: हेयर ऑइल और सीरम, बालों के लिए कौन सा बेहतर है?


MEGHA ROY

17 December 2024

ऐसे तो बालों की देखभाल के लिए दोनों ही लाभदाय है लेकिन कुछ (Serum vs Hair oil) अंतर होते है ।

हेयर ऑयल बालों की जड़ों को गहरा पोषण देता है , बालों की ग्रोथ को भी बढ़ाता है और रूखे सूखे बालों को हाइड्रेट करता है।

सीरम बालों को शाइन और स्मूथ बनाता है और बालों को उमझने और फ्रिजेनेस से बचाता है ।

हेयर ऑयल में नेचुरल तत्व होते है जो बालों में नमी बनाए रखता है और कई अन्य पोषण भी देता है जैसे बाल मुलायम और मजबूत हो।

सीरम काफी लाइट और नॉन ग्रेसी होता है जो बालों में लगने के बाद बाल चिपचिपा नहीं लगता।

हेयर ऑयल सूखे और डैमेज बालों के लिए फायदेमंद उपाय है वहीं सीरम स्वस्थ बालों को शाइन और सॉफ्ट करता है ।

हेयर ऑयल को सप्ताह में 1से 2 बार गहरे पोषण के लिए उपयोग कीजिए और सीरम को रोजाना शाइन और सेटिंग के लिए इस्तमाल करें।

डिसक्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी केवल जागरूकता के लिए है और यह किसी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी दवा या उपचार को अपनाने से पहले विशेषज्ञ या डॉक्टर से सलाह लें।